सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच देश की तीन प्रमुख एजेंसियां कर रही हैं। ऐसे में करीब- करीब हर दिन केस में कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। अब खबर सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत का विसरा सही तरीके से प्रिजर्व नहीं किया गया था।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस या फिर सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले कूपर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने गंभीर लापरवाही बरती थी। ऐसे में एम्स की फॉरेंसिक टीम को कम और विकृत (डिजेनरैटिड) विसरा मिला है। जिसकी वजह से जांच में मुश्किल हो रही है। लेकिन बहुत जल्द एम्स की टीम असुशांत की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी।

आपको बता दें कि इस बिसरा रिपोर्ट के सामने आने के बाद मौत की सटीक वजह सामने आ सकती है। साथ ही जहर वाली अटकलों से भी पर्दा उठ सकता है। 20 सितंबर सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्टएम्स की टीम सीबीआई को सौंपने वाली थी.,लेकिन अभी अभी जानकारी सामने आई है कि ये मीटिंग अब टल गई है. यानी इस विसरा रिपोर्ट के सामने आने में अब थोड़ा इंतजार और करना होगा।

Related News