रिया चक्रवर्ती के कई टीवी चैनल्‍स पर आए इंटरव्‍यू को लेकर लगातार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के रिएक्शन आ रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती कह रही हैं, "खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जो मैंने सुशांत से मिलने से पहले खरीदने की कोशिश में लगी थी. उसकी कीमत जो मैंने दी है, वो 74 लाख है, उसमें से 50 लाख रुपये का एचडीएफसी बैंक से मैंने लोन लिया था."

रिया चक्रवर्ती ने आगे कहा, "इससे सबंधित सारे कागज में प्रवर्तन निदेशालय को दे चुकी हूं. इसके सारे कागजात मेरे पास है. इसका बैंक लोन अभी भी भरा जा रहा है. मुझे 50 लाख रुपये अभी देने हैं. 17 हजार रुपये मेरा ईएमआई है, जो अब मैं पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब चुकी है."

रिया के इस बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "आपको इस बात की चिंता है कि आप ईएमआई के 17 हजार रुपये कैसे भरेंगी?"कृप्या मुझे बताइये की आप देश के सबसे महंगे वकील को कैसे पैसे दे रही हैं, जिसे आपने केस के लिए रखा है।

Related News