सनी लियोनी ने खोला अपना दवा हुआ राज़, बताया क्यों की थी पोर्न इंडस्ट्री जॉइन
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की जब से बॉयोपिक बनी है जब से ही उनकी ज़िन्दगी एक खुली किताब की तरह है। सनी ने अपने बॉयोपिक में अपने पति डेनियल की लव स्टोरी के बारे में जिक्र किया हुआ है। जिसमे सनी ने बताया है कि कैसे वो डेनियल से पहली बार मिली थी और साथ ही यह भी शेयर किया है कि कैसे उन्हें पता चला की यही वो शक्स हैं जिससे उन्हें शादी करनी चाहिए।
सनी ने इस सोशल मीडिया पलेटफोर्म पर इंटरव्यू के दौरान अपने पति के बारे में खुल कर बात की। सनी ने बताया जब वह 18 साल की थी तब उन्होंने अपना कदम पोर्न इंडस्ट्री में रखा था। सनी के साथ डेनियल भी पोर्न इंडस्ट्री में काम किया करते थे डेनियल एडल्ट फिल्म में स्टार चुनाव का काम किया करते थे। सनी ने अपने और डेनियल के बारे में बात करते हुए बताया, “मैं और डेनियल वेगास के एक क्लब में मिले थे, वह कहते है कि यह पहली नज़र का प्यार था, सनी ने बताया उन्हें आज भी याद है कि कैसे डेनियल ने उन्हें प्रपोज़ किया था। “ मुझे याद है कैसे डेनियल ने मुझे अंगूठी देते हुए कहा था “विद लव, डेनियल”। मैं उस समय बेहद उत्सुक थी और होती भी क्यों न! जब डेनियल ने मुझे प्रपोज किया तो में खुशी के मारे खुदने लग गई थी। मैं बहुत लक्की हूं जो मुझे डेनियल मिला”।