Sunil Shende Death News Update: मराठी अभिनेता सुनील शेंडे ने कहा दुनिया को अलविदा, हिंदी फिल्मों में निभा चुके है कई रोल
वरिष्ठ अभिनेता सुनील शेंडे ने 75 साल की उम्र में मुंबई स्थित अपने आवास इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने कई दशक लम्बे करियर में सुनील शेंडे ने मराठी सिनेमा की कई चर्चित फिल्मों में काम किया, वहीं हिंदी धारावाहिकों और फिल्मों में भी उन्होंने उल्लेखनीय करिदार निभाये थे। इस दिग्गज अभिनेता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी और उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गयी है। उनका अंतिम संस्कार आज (14 नवम्बर) ही किया जाएगा।
सुनील शेंडे मुख्य रूप से चरित्र किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शाह रुख खान, आमिर खान से लेकर संजय दत्त के साथ फिल्में की हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में सरफरोश, गांधी और वास्तव जैसी हिंदी फिल्में शामिल हैं। वहीं, शाह रुख खान के साथ उन्होंने सर्कस धारावाहिक में काम किया था। शो में उन्होंने शाह रुख के पिता का रोल निभाया था।
धारावाहिक शांति में सुनील शेंडे के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश तैलंग ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- एक महान कलाकार और बेहतरीन इंसान। श्री सुनील शेंडे नहीं रहे। मेरी किस्मत अच्छी है कि शांति धारावाहिक में उनके साथ काम कर सका। मैंने उनके बेटे का रोल निभाया था। बाबूजी, सादर श्रद्धांजलि।
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म घायल और संजय दत्त की खलनायक जैसी फिल्मों में भी शेंडे अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आये थे। पिछले कुछ वक्त से अभिनय में उनकी सक्रियता कम हो गयी थी।