विद्या बालन की साड़ी के पल्लू-बॉर्डर पर लिखे है ऐसे बोल, की तस्वीर देख हर कोई है हैरान
साड़ियों के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन का लगाव किसी से छिपा नहीं है. विद्या बालन का साड़ी कलेक्शन बेहद खास होता है क्योंकि उनकी ज्यादातर साड़ियों से एक खास फीचर जुड़ा होता है.
इस साड़ी के फोटोशूट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. ये साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी है. ये साड़ी Forsarees ब्रांड के बेहतरीन कलेक्शन में से एक है. जिसकी कीमत सिर्फ 2700 रुपये है.
इस खूबसूरत साड़ी में विद्या ने इंस्टा पर अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. साड़ी के बॉर्डर और पल्लू में पॉपुलर बंगाली सॉन्ग के लिरिक्स लिखे गए हैं. जो इस तरह हैं... Jodi Tor Dak Shune Keu Na Aashe Tobe Ekla Cholo Re, ये बंगाली देशभक्ति गीत है जिसे रबींद्रनाथ टैगोर ने साल 1905 में लिखा था.
इस मरुन और ब्लैक कलर की साड़ी में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. विद्या ने इस साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है. जिसे सुबर्णा राय चौधरी ने डिजाइन किया है.