स्टाइलिश ड्रेसिंग में कियारा कर रही है अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट, नजर आई बेहद हॉट
एंटरटेनमेंट डेस्क: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्रियों में शमिल है अक्सर सोशल साइट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों की झड़ी लगाते हुए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आ ही जाती है इन दिनों कियारा की ये लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई जो आते ही सोशल साइट पर वायरल होने लगी है इसमें कियारा अपनी अपकमिंग मूवी का जमकर प्रमोट इस स्टाइल से करते हुए दिख रही है। वैसे आपकों बतादें की कियारा सोशल साइट पर बेहद एक्टिव रहती है और समस समय पर अपनी खूबसूरत फोटोज ही नहीं बल्कि कई बार वीडियो भी शेयर करती रहती है उनका एक वीडिया जिसमें वह रैप करती नजर आई खूब वायरल हुुआ था
हालहि में उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल साइट पर जमकर धमाल मचा रही है वैसे कियारा का लुक ट्रेडिशनल ड्रेसेस हो या वेस्टर्न आउटफिट दोनों पर खूब जंचता है हर मौके पर कियारा अपने ड्रेसिंग स्टाइल से लाइमलाइट चुराते हुए नजर आ ही जाती है आपकों बतादें की कियारा इन दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर भी ख्ूाब सुर्खिया बटोरी रही है आपकों बतादें की कियारा का मूवी प्रमोट के दौरान फेेंस को बेहद ही ख्ूाबसूरत लुक भी देखने को मिला था जिनकी कई तस्वीरे कियारा ने खुद सोशल साइट पर शेयर की थी जिसमें कियारा एक से बढक़र एक गॉर्जियस लुक में नजर आई
आपकों बतादें की कियारा ने साल 2014 में फिल्म फगली से डेब्यू किया था। उसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी नजर आ चुकी है जिसमें से फिल्म एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी में उनके अभिनेय को फेंस ने बेहद पसंद किया