बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

बिग बॉस का शो हर बार की तरह इस बार भी घर के सदस्यों के बीच होने वाली बहस की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। सीक्रेट रूम में वापिस शो में एंट्री करने के बाद श्रीसंत का बर्ताव काफी बदल गया है। शो में अपने एटीट्यूड और बर्ताव की वजह से वो घरवालों के निशाने पर आ गए हैं। हर कोई उनके बदले हुए बर्ताव से काफी दुखी और हैरान है। घरवालों ने इस हफ्ते काल कोठरी की सजा के लिए श्रीसंथ को नोमिनेट किया जिसके बाद श्रीसंत को गुस्सा आ गया।

काल कोठरी की सजा मिलने के बाद श्रीसंत का गुस्सा एक बार फिर बढ़ गया। उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि श्रीसंथ ने बिग बॉस को दुनिया का सबसे खराब शो बता दिया। शो को खराब शो बताने के बाद अब श्रीसंत सलमान खान के निशाने पर भी आ गए हैं।


इस हफ्ते श्रीसंथ, शिवाशीष और जसलीन को काल कोठरी की सजा मिली। श्रीसंथ पहले काल कोठरी में जाने के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में शिवाशीष के समझाने पर वह जेल गए। जेल के अंदर उन्होंने एक बार फिर अपना माइक उतार दिया।

श्रीसंथ ने कहा- बिग बॉस सबसे घटिया शो है। श्रीसंथ ने कहा कि घर से निकलने के बाद मैं इस शो के बारे में क्या-क्या बात करूंगा। आपको बता दें कि इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क को जीतकर दीपक ठाकुर घर के नए कप्तान बन गए हैं।


अब शो में सलमान खान श्रीसंत की क्लास लेते हुए नजर आएंगे। जी हां, बिग बॉस के कल के एपिसोड प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान श्रीसंत के बर्ताव से काफी नाराज हैं। प्रोमो में सलमान कह रहे हैं कि उनके लिए श्रीसंत इस हफ्ते घर के विलेन हैं। इतना ही नहीं सलमान श्रीसंथ को खलनायक की कुर्सी पर बैठने के लिए भी कहते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि सलमान श्रीसंथ को कहेंगे कि आपको किस बात का इतना घमंड है।

श्रीसंथ जेल के अंदर भी घरवालों से बदतमीजी कर करते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं श्रीसंथ दीपक ठाकुर को अपना नौकर जैसा बताते हैं। बता दे कि मेघा को हराकर दीपक ठाकुर इस बार शो के कैप्टन बने है।

Related News