बसों से मजदूरों को घर भेजने के बाद अब रेलवे स्टेशन पहुंचे सोनू सूद लगता है अब,,,
लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली हुई है। सोनू इस जिम्मेंदारी को बखूबी से निभा रभी रहे हैं। ट्विटर पर सोनू सूद काफी ट्रेंड कर रहे है। आपको बता दे बसों के जरिए अब तक सोनू सूद 12,000 से भी ज्यादा मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। अब स्पेशल ट्रेन के जरिए मजदूर को घर भेजना शुरू कर दिया है।
इस बात की जानकारी सोनू की फ्रेंड और इस मुहिम में उनका साथ देने वाली नीति गोयल ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले इन मजदूरों को बसों से ही भेजा जाने वाला था लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इनको ट्रेन से भेजने का फैसला किया गया। नीति ने ये भी बताया कि हम ट्रस्ट के माध्यम से इकट्ठा हुए पैसों से प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेज रहे हैं।
सोमवार को मुंबई से चली एक स्पेशल ट्रेन में सोनू सूद ने एक हजार से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को बैठकर उत्तर प्रदेश और बिहार रवाना किया। इस दौरान खुद सोनू ने स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर यात्रियों को खाना और सैनिटाइजर जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया।