सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हुआ:चचेरे भाई के साथ बेटी ने दी मुखाग्नि
हरियाणा बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगट का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जी हाँ, मिली जानकारी के अनुसार उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर चिता को जलाया. वहीं लोग 'सोनाली अमर रहे' और 'सोनाली के हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए' के नारे लगाते दिखे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे थे। दरअसल, आज सुबह करीब सवा दस बजे सोनाली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके धंधुर फार्महाउस लाया गया. यहां से ऋषि नगर श्मशान घाट तक की अंतिम यात्रा के दौरान सोनाली की इकलौती बेटी यशोधरा ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
साथ ही उनके शरीर पर सम्मान के तौर पर भाजपा का झंडा लगाया गया। सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत पाई गई थी। वहीं, उसके पोस्टमॉर्टम में उसके शरीर पर कुंद कट पाए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में उसके पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा पुलिस आज यानी शुक्रवार को ही सुधीर और सुखविंदर को कोर्ट में पेश करेगी. वहीं सोनाली के साले कुलदीप ने सुधीर सांगवान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल कुलदीप ने बताया कि सुधीर ने सोनाली को अपनी पत्नी कहकर गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लेने को कहा था। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि अगर सोनाली के परिवार वाले लिखित में मांग करते हैं तो राज्य सरकार उनकी मौत की सीबीआई जांच जरूर कराएगी. सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है।