कैटरीना की फैमिली के साथ कुछ यादगार लम्हें
इंटरनेट डेस्क| कैटरीना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री में से एक है । बॉलीवुड में आने से पहले कैटरीना लदंन में अपनी फैमिली के साथ रहती थी लेकिन बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए वह मुम्बई आ गयी। इसके बाद वह काफी समय तक मुम्बई में रेंट के घर पर रही, कैटरीना काफी समय से मुम्बई में अपना घर ढूढ रही थी। कुछ सालों पहले ही उन्होंने मुम्बई में अपना ड्रिम हाउस खरीदा है। कैटरीना अपनी फैमिली से मिलने समय समय पर अपने घर जाती रहती है कुछ समय पहले ही उनकी फैमिली से उनसे मिलने मुम्बई आई थी। कैटरीना के साथ उनकी फैमिली को मुम्बई में अलग अलग जगहों स्पोट किया गया था।
सुत्रों की माने तो कैटरीना अपनी बहन इसाबेल को भी बॉलीवुड में लाने की तैयारी कर रही है जानकारी के अनुसार इस काम में उनकी मदद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कर रहे है। आज हम आपको कैटरीना की फैमिली की पुरानी तस्वीरों से यादें ताजा कर रहे है, जो शायद कैटरीना के लिए अपनी फैमिली के साथ कुछ यादगार पल हो। आइए डालते है एक नजर.....
कैटरीना की सात बहने है जिसमें कैटारीना सब बहनों में सबसे बडी है। देखिए सातों बहने की तस्वीर...
कैटरीना कैफ जब छुटटीयों में अपने घर गई थी यह तब की फोटों है इसमें कैटरीना अपनी सिस्टर और दोस्तों के साथ काफी खुश नजर आ रही है।
यह तस्वीर तब की है जब कैटरीना की फैमिली उनसे मिलने मुम्बई आई थी। कैटरीना और उनकी मॉम और बहन इसाबेल तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे है। ये तस्वीर मुम्बई के एक रेस्टोरेंट के बाहर की है।