तो ये खिचड़ी पक रही थी रिया-महेश भट्ट के बीच, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, चैट के सामने आने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि रिया ने खुद ही सुशांत संग रिश्ता तोड़ा था। वहीं रिया और महेश भट्ट की चैट इशारा कर रही हैं कि रिया पुलिस जांच में सबकुछ साफ-साफ नहीं बता रही हैं।
8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- "आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ, आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं। आप मेरे एंजेल हैं.,आप तब भी थे और आज भी हैं." वहीं रिया के इस मैसेज पर जो रिएक्शन महेश भट्ट की तरफ से दिया गया, वो हैरान करता है।
उन्होंने रिया को जवाब देते हुए लिखा- "अब पीछे मुड़कर मत देखना,अपने पिता को मेरा प्यार देना। अब वो काफी खुश होंगे." अब महेश भट्ट का चैट के दौरान रिया के पिता को लाना ये दिखता है कि एक्ट्रेस के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे, वे रिया को सुशांत संग नहीं देखना चाहते थे।
वहीं वायरल चैट में रिया लगातार महेश भट्ट का शुक्रिया अदा कर रही हैं,वे उन्हें कह रही हैं कि उन्होंने उनकी काफी मदद की है, एक मैसेज में रिया ने महेश को लिखा है-"आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं. वहीं महेश भट्ट भी रिया को अपनी बेटी समान बता रहे हैं. वे रिया की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई."