मुश्किल में फंसे सिंगर Yo Yo Honey Singh, पत्नी शालिनी ने बंद कमरे का खोला राज
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, उन्होंने सिंगर पर 'द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट' के तहत याचिका दी है. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में यह दाखिल की गई है.
हनी सिंह की पत्नी ने सिंगर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप शालिनी ने हनी सिंह समेत उनके माता-पिता और बहन पर लगाया है. कोर्ट से शालिनी ने कहा कि उनका स्त्रीधन उन्हें वापस मिले और जो प्रॉपर्टी उनके और हनी सिंह के नाम है, उसे बेचने पर भी रोक लगाई जाए.
बता दें कि हनी सिंह और शालिनी तलवार ने 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद साल 2011 में शादी रचाई थी. सिख रीति-रिवाज से दिल्ली के फॉर्महाउस में दोनों ने शादी की थी. हालांकि इस शादी के बारे में बाहर के लोगों को कोई खबर नहीं हुई थी.
पत्नी शालिनी तलवार ने अपनी याचिका में हनी सिंह और अपने हनीमून के कड़वे अनुभव के बारे में भी बताया. उन्होंने ने कई ऐसी बातें बताईं जिससे हनी सिंह का असल चेहरा सामने आ गया. उन्होंने कहा कि उनके एक जानकार जीत कलसी ने हनी सिंह और उनको मॉरिशस का हनीमून पैकेज गिफ्ट किया था.
जब शालिनी तलवार और हनी सिंह दोनों मॉरीशस पहुंचे तो शालिनी ने अहसास किया कि हनी सिंह का व्यवहार बदला गया था वो ज्यादातर चुप और शांत रहने लगा था. हनी सिंह के बदले हुए व्यवहार को देखकर होटल में शालिनी ने हनी सिंह से उसके बदले हुए व्यवहार के बारे में पूछा था.
जैसे ही शालिनी तलवार ने हनी सिंह (Honey Singh) से सवाल किया वो आगबबूला हो गया. शालिनी को बेड पर धक्का देकर हनी सिंह चिल्लाने लगा कि यो यो हनी सिंह से सवाल करने की हिम्मत किसी की नहीं होती, तो तुम भी मुझसे कभी कोई सवाल मत करना.'