मेकअप का साइड इफेक्ट, पिंपल्स की वजह से जसलीन के चेहरे का हुआ बुरा हाल
Third party image reference
अनूप जलोटा की हॉट जोड़ीदार जसलीन बिग बॉस-12 की सबसे ग्लैमरस कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं। शो के शुरुआती दिन से ये जोड़ी चर्चे में है। घर के अंदर हर दिन ये जोड़ी विवाद में घिरी है। कुछ दिन पहले जसलीन की कुछ तस्वीरें देखने को मिली है है जिसमे जसलीन के चेहरे पर मेकअप का साइड इफेक्ट हुआ है जसलीन के चेहरे पर पिम्पल्स की भरमार हो गयी है।
Third party image reference
वैसे जसलीन को मेकअप का बहुत ही शौक है | जसलीन फैशन में किसी से कम नहीं है | जसलीन वैसे दिखती तो बहुत ही सुंदर है | लेकिन मेकअप का साइड इफेक्ट होने के कारण इनके चेहरे पर पिंपल्स हो गए हैं | वैसे जसलीन बिना मेकअप के भी बहुत ही सूंदर दिखती है। लेकिन पिंपल के कारण इनकी खूबसूरती चली गई है |
Third party image reference
जसलीन ने दूसरी कंटेस्टेंट को सलाह देते हुए कहती है कि कभी किसी के यूज किए हुए प्रॉडक्ट्स और ब्रश का इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। ये स्किन के लिए सही नहीं होता है।