BB14: 2 हफ्ते घर में रहने की इतने करोड़ फीस वसूलेंगे सिद्दार्थ शुक्ला
बिग बॉस के नए सीजन यानी बिग बॉस-14 में सिद्धार्थ शुक्ला सीनियर की भूमिका में हैं। सिद्धार्थ बिग बॉस में 2 हफ्ते नजर आएँगे। कहा जा रहा है कि सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने मेकर्स से मोटी फीस ली है। केवल 2 हफ्ते के लिए बिग बॉस के घर में रहने के लिए सिद्दार्थ करोड़ों रुपए वसूल रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा- "सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 14 के घर में दो सप्ताह तक रहने के लिए 12 करोड़ रुपए के करीब फीस दी जा रही है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सिद्धार्थ शुक्ला ने पहले शो का ऑफर ठुकरा दिया था। कथित तौर पर, सिद्धार्थ ने शो में गेस्ट अपीयरेंस के लिए इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में मोटी फीस से मेकर्स ने उन्हें मना लिया।
सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा हिना खान और गौहर खान भीसीनियर्स का रोल अदा कर रहे हैं। इसके बाद अब शो में गौतम गुलाटी और शहनाज के आने की भी खबरें हैं।