इंटरनेट डेस्क |वेडिंग सीजन में एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया है। फिल्म मसान की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी और रैपर बॉयफ्रेंड स्लो चीता यानी चैतन्य शर्मा ने गोवा में शादी कर ली है। श्वेता और चैतन्य एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे।अपनी शादी में श्वेता ब्राइडल लुक में नजर आई। श्वेता ने डार्क पिंक लहंगा, गोल्डन ब्लाऊज और सी ग्रीन दुपट्टा पहना। यह लहंगा पापा डोन्ट प्रीच ब्रान्ड का है। लहंगे के साथ उनकी ज्वैलरी भी देखने लायक थी। उन्होंने चूड़ियां, मांगटीका और नेकलेस पहना था।

वहीं चैतन्य शर्मा डार्क रेड कलर के कुर्ता पैजामे में नजर आये। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी। गोवा में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में दोनों के सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल थे।इससे पहले श्वेता की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उनके हाथों में रची मेहंदी का डिजाइन चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, श्वेता ने अपनी पूरी लव स्टोरी की जर्नी अपनी मेहंदी के जरिये शेयर करने की कोशि‍श की।साल 2009 में श्वेता ने सीरियल की दुनिया में कदम रखा था इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। हालांकि श्वेता को पहचान साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' से मिली थी।

Related News