एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जितनी अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं उससे अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. श्वेता ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही शादी असफल रहीं. रिश्तों में उन्हें सुख की बजाए दुख ही मिला, लेकिन श्वेता ने जिंदगी के कठिन दौर में भी अपने हिम्मत और हौसले को बचान रखा. अकेले ही अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और बेटे रेयांश की परवरिश कर रहीं हैं. एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता को तब गुस्सा आ गया जब उनसे दूसरी शादी टूटने पर सवाल किया गया था.


कुछ साल पहले मीडिया को दिए पहले दिए एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने कहा कि ‘वो एक इंफेक्शन से था, जिससे मैं तंग आ गई थी. मैंने उसे अपनी लाइफ से हटा दिया और अब ठीक हूं. श्वेता ने आगे कहा कि अगर किसी वजह से हमारा एक हाथ कट जाता है तो क्या हम जीना छोड़ देते हैं. उसी तरह जीवन का एक हिस्सा खराब होने का मतलब ये तो नहीं जीना छोड़ दे. मुझे अपने साथ-साथ अपने बच्चों की परवरिश भी करनी है. श्वेता ने आगे कहा कि ‘मेरा उन लोगों से सवाल है जो कहते हैं दूसरी शादी भी कैसे नाकाम हो सकती है, मैं पूछती हूं कि क्यों नहीं हो सकती? कम से कम मेरे अंदर इतनी हिम्मत तो है कि इस बारे में बात कर पा रही हूं. मैं अपने पार्टनर से बोल पाई कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है’.

बता दें कि हाल ही में श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच चल रहा विवाद सुर्खियों में था. श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था जिसमें अभिनव उनके बेटे रेयांश को छीनते नजर आए थे. इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया था.श्वेता तिवारी इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ रही हैं. इसके अलावा श्वेता जल्द ही सस्पेंस थ्रिलर शो ‘शुक्ला V/S त्रिपाठी’ में नजर आएंगी. इस शो में श्वेता सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाने वाली हैं.

Related News