कसौटी जिंदगी की-2 का टीजर देख श्वेता तिवारी ने नई प्रेरणा एरिका को लेकर कही यह बात
इंटरनेट डेस्क| एकता कपूर हमेशा से अपने फैंस के लिए धमाकेदार टीवी शो लेकर आती हैं. एकता कपूर ने 17 साल पुराने सीरियल कसौटी जिंदगी का रिमेक को नये कलेवर और प्लेवर के साथ लोगों के सामने पेश किया है। 17 साल बाद के कसौटी जिंदगी के रिमेक में एकता कपूर ने नाम चैंज किया है। ‘कसौटी जिंदगी के’ प्रोमो टीजर बहुत बेहतरीन है. टीजर की शुरुआत में वही पुरानी शुरुआत है लेकिन म्यूजिक चैंज है।
श्वेता तिवारी 17 साल पहले कसौटी जिंदगी सीरियल में प्रेरणा के रोल में नजर आई थी जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया है। कसौटी जिंदगी के रिमेक का टीजर देख कर 17 साल पुराने शो कसौटी जिंदगी की असली प्रेरणा यानि की श्वेता तिवारी ने टीजर की काफी तारिफ की है। श्वेता तिवारी ने शो को लेकर पुरी टीम को बधाई भी दी है साथ ही शो को लेकर ऑल द बेस्ट भी कहा है। टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।
अगर प्रोमो में म्यूजिक से लेकर स्टार कास्ट का अंदाज तक एक जैसा नजर आ रहा है। शो की बात करें तो इस नए शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडीज निभा रही हैं। वहीं बीते दिनों खबरें सामने आई थी कि कमोलिका का किरदार हिना खान निभाएंगी, लेकिन अभी इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नही हो पाई है। इसके अलावा अनुराग बासु का किरदार शरद मल्होत्रा निभाएंगे।