1 महीने से ज्यादा समय हो गया अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले को लेकिन अभी भी मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है, सूत्रों का दावा है कि अब तक की जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सुशांत अक्टूबर 2019 में मुंबई के एक हॉस्पिटल में डीप डिप्रेशन की शिकायत के साथ तकरीबन एक हफ्ते के लिए एडमिट हुए थे।


डॉक्टर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे पिछले करीब एक साल से सुशांत का ट्रीटमेंट कर रहे थे, सुशांत को रिया चक्रवर्ती ने अपने एक दोस्त के रिकमेंडेशन पर मिलवाया था।

डॉक्टर ने पुलिस को ये भी बताया है कि सुशांत जब भी काउंसलिंग के लिए आते थे, तो रिया उनके साथ होती थीं, पुलिस ने डॉक्टर्स को सुशांत की काउंसलिंग के दौरान तैयार किए गए उनके नोट्स, मेडिकल फाइल्स और इससे जुड़े अन्य दस्तावेज भी साझा करने के लिए कहा है।

Related News