कोरोना पॉजिटिव पति राज से दूर नहीं रह पा रहीं शिल्पा शेट्टी, जानिए किस हाल में है शिल्पा , सामने आई तस्वीरें
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस वायरस का शिकार हो चुके हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। हाल ही में शिल्पा ने अपने सोशल एकाउंट पर कोविड संक्रमित पति राज कुंद्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें शिल्पा, राज को अनोखे अंदाज में किस करती नजर आ रही हैं।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं। यो दोनों एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं लेकिन कोरोना की वजह किस करने का अंदाज थोड़ा बदल गया है। इस फोटो में दिख रहा है कि शिल्पा डबल मास्क पहने खड़ी हैं और उनके सामने एक शीशा है और इस शीशे के उस पार राज खड़े दिख रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा मे दिलचस्प कैप्शन दिया और इसके साथ ही राज की हेल्थ अपडेट भी दी है। उन्होंने लिखा- 'कोरोना के दौर में प्यार! कोरोना प्यार है'। शिल्पा ने #Nearlydone हैशटैग के जरिए बताया है कि राज की तबियत लगभग ठीक हो ही गई है। शिल्पा ने इस पोस्ट में अपने फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा है।