आज कल चारों ओर वैलेंटाइन वीक को लेकर काफी एक्साइटमेंट नज़र आ रहा है। साल के इन दिनों में प्रेमी जोड़ों के बीच हर कोई किसी ना किसी बहाने से अपने प्यार का इज़हार करते हुए नज़र आ रहें है। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स कैसे पीछे रह सकते है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने प्रपोज डे पर अपनी जिंदगी के हसीन पल को याद किया। उन्होंने थ्रो बैक तस्वीर के साथ उस पल को याद किया जब उनके पति राजकुंद्रा ने उन्हें बार प्रपोज किया था।
शिल्पा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपनी और राजकुंद्रा की 11 साल पुरानी एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा "सबसे बड़ा throwback, यह तस्वीर 11 साल पुरानी है जब आपने मुझे प्रपोज किया था।

मुझे आज भी वो दिन याद है जब आपने ली ग्रैंड होटल पेरिस का पूरा बैंकेट हॉल बुक कर लिया था। और मुझे यह कहकर बुलाया था कि दोस्तों के साथ अर्ली सपर करना है, और जब मैं अंदर आई तो अपने घुटनों पर बैठ कर आपने मुझे रिंग के साथ सप्राइज किया था। इसके साथ में पीछे म्यूजिक चल रहा था, उफ्फ्फफफ... वह प्रपोजल मेरे सपनों से परे थे। तब से अभी तक आप मेरे सपनों को लगातार सच कर रहे है।"
इस खूबसूरत सीन को मैं पूरी जिंदगी भर याद रखूंगी , बहुत सारी यादे हैं। कुकी (राजकुंद्रा) आप मेरे वैलंटाइन है और हमेशा रहेंगे।' गौरतलब है कि शिल्पा ने इस मौके को कुछ इस तरह याद करते हुए एन्जॉय किया है।


आपको बता दें कि इन दिनों शिल्पा, टी. वी.जगत में एक डांस शो में नज़र आ रही है। शिल्पा साल 2009 में बिजनेसमैन राजकुंद्रा से शादी के बंधन में बंध गयी थी।

इस जोड़ी को बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी में शामिल किया गया है। शिल्पा और राजकुंद्रा का एक बेटा भी है।

Related News