Bigg Boss 13 में आने से पहले ये काम करती थी शहनाज, जानकर हैरान हो जाएगे आप
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का चुलबुला अंदाज हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस कारण लोग इन्हें इस घर में देखना ज्यादा पसंद कर रहे है। शहनाज जब बिग बॉस में आई थीं तो उन्होंने खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताया था। अब वो इसी नाम से मशहूर भी हो गई हैं। आपको बता दे कि इन दिनों घर में शहनाज़ को लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
शहनाज ने साल 2015 में एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था । इसके बाद एक गाने के वीडियो में उन्हें मौका मिला । ये गाना था 'शिव दी किताब' । इसके बाद वो एक के बाद एक कई वीडियो सॉन्ग में नजर आईं । शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
शहनाज अपने शरीर का काफी खयाल रखती है। इसके लिए वो ज्यादातर हेल्दी फ़ूड ही खाना पसंद करती है। साथ ही शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जिम में कसरत भी करती है। बिग बॉस 13 में आने से पहले शहनाज ने फिल्म 'काला शाह काला ' से फिल्मों में डेब्यू किया है। सिंगिंग में अपना जौहर देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी जाकर दिखा चुकी है।