बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं, वे जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'हौंसला रख' में नजर आएंगी, वैसे शहनाज गिल कनाडा से लौट आई हैं और वहां से लौटते ही उन्होंने अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट करनी भी शुरू कर दी हैं,और आपको बता दे अपनी इन तस्वीर से शहनाज गिल काफी चर्चे में है।

शहनाज गिल ने न्यू हेयरकट करवाया है, उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में आप उनका नया लुक देख सकते हैं, वे इन तस्वीरों में अपने बाल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।


शहनाज गिल ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'New HairCut'. खबर लिखे जाने तक उनकी फोटोज को 4 लाख से ज्यादा पसंद किया गया है। वैसे इससे पहले शहनाज गिल बीते दिनों अपना वजन काफी कम करने के बाद जब फैंस के सामने आई तब भी वो काफी चर्चे में रही।


Related News