बिग बॉस 13 ने हमें एक प्यारी सी दोस्ती से रुबरू कराया, लोगों की इनकी दोस्ती, लड़ाई, झगड़ा और प्यार बेहद पसंद आया, इसलिए दोनों को नाम दिया सिडनाज (SidNaaz). शो खत्म होने के बाद भी लोग इन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं। वैसे आपको बता दे आज सिद्धार्थ अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास दिन का आगाज शहनाज गिल ने बेहद खास अंदास में किया, उन्होंने आधी रात में न सिर्फ उन्हें बर्थडे विश किया, बल्कि केक भी कटवाया।

शहनाज गिल ने अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे को बेहद स्पेशल मनाया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो में हस्ते हुए वह कह रही हैं- हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ, सिद्धार्थ रिप्लाई करते हैं और कहते हैं ओके... अच्छा ऐसा है क्या, सही है... थैंक यू, शहनाज कहती हैं ओके,


वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे टू यू,इसके साथ उन्होंने सिद्धार्थ को टैंग किया है और गिफ्ट, केयर और हार्ट वाली इमोजी शेयर की है, वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Related News