शाहिद की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज, इस नए अवतार में नजर आएंगे शाहीद कपूर
एंटरटेनमेंट डेस्क: फैंस को शाहिद की आगामी फिल्म कबीर सिंह को लेकर बेसब्री से इंतजार है ऐसे में युथ सेंसेशन बन चुकी शाहिद और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर जारी हो गया है और साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी काफ ी पसंद भी किया जा रहा है, वहीं इसका आलम टीजर और पोस्टर के समय से हे ऐसा हे नजर आ रहा है फैंस को अभी तक उनका एक ही लुक देखने को मिला था पर ट्रेलर के बाद शाहिद का नया रुप भी देखने को मिला है
खबरों के अनुसार यह फिल्म ब्लॉकबस्टर तेलगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है और ऑरिजिनल फिल्म में साउथ अभिनेता विजय देवराकोंडा द्वारा लीड रोल अदा किया गया था, वहीं इसके हिंदी रीमेक में कियारा आडवाणी नजर आएगी और शाहिद की लव इंटरेस्ट बनीं हुई है और इससे पहले इसके टीजर ने भी हर किसी को इस फिल्म को देखने का उत्साह बढ़ा दिया था
जानकार सूत्रोंं की माने तो इस फिल्म के लिए पहले रणवीर सिंह का नाम फ ाइनल किया गया था, दूसरे प्रोजेक्ट्स में बेहद व्यस्त होने के कारण वे यह फिल्म नहीं कर सके इसके बाद शहीद कपूर को इस फिल्म में अहम रोल मिला आपको बता दें कि यह फिल्म तब से ही चर्चा में बनी हुई थी, तबसे शाहिद कपूर की एंट्री इसमें हुई थी और फिल्म में शाहिद मेडिकल स्टूडेंट का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे वहीं प्यार में नाकामयाबी मिलने के बाद कबीर बागी बन जाते है