बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च किया गया। फिल्म में शाहिद ने एक ऐसे आशिक की भूमिका निभाई है, जिसका दिल टूटा है। दिल टूटने के बाद बहुत ही बुरे हालत से गुजर रहे प्रेमी की भूमिका में शाहिद खूब जमे हैं। इसी मूवी को लेकर मीडिया वालों ने उनकी असल जिंदगी के दौरान का हाल पूछा।

'कबीर सिंह' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करीना कपूर का नाम आने से शाहिद कपूर ने इसे मजाकिया अंदाज में निपटाना चाहा, पर उन्होंने मीडिया से ही सवाल करते हुए बोले, 'क्या आपका दिल कभी नहीं टूटा क्या? जिसका दिल नहीं टूटा वे लोग हाथ उठाएं, देखो... यहां मौजूद लोगों में एक भी हाथ नहीं उठा। भूषणजी ( फिल्म के निर्माता ) और कियारा अडवाणी के हाथ भी नहीं उठे। संदीप ( फिल्म के निर्देशक ) के तो दोनों हाथ नीचे हैं क्योंकि इन्होने तो यह फिल्म बनाई है। सबका दिल टूटा है यार।'

जब सवाल फिर से पूछा गया कि शाहिद आप टूटे हुए दिल के साथ उस मुश्किल समय से बाहर कैसे निकले? सवाल सुनकर मुस्कुराते हुए शाहिद ने कहा, 'आप मेरी लाइफ के इस फेज में मुझसे जरूर मिले होंगे, तो देखा होगा मेरा हाल क्या था? फर्क सिर्फ इतना था कि उस वक्त मैं क्लीन शेव रहता था, क्लीन शेव रहने से मेरे दिल में क्या हो रहा था, यह किसी को पता नहीं लगता था।'

शाहिद एक बार फिर से सवाल का जवाब गोल-गोल देने लगे और बोले, 'दिल तो सबका टूटता है और मुझे लगता है कि कबीर सिंह के लेवल तक कोई नहीं ले जाता। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो दिल टूटने के बाद कबीर सिंह के लेवल तक ले जाते हैं। शायद इसीलिए आप ऐसे किरदार को पर्दे पर देखना पसंद करते हैं, लेकिन जब दिल टूटता है तो कुछ अच्छा नहीं लगता है। ऐसा लगता है कि सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म देख रहे हैं आप, जिंदगी बेरंग सी लगती है। खुद को इन सबसे उबरना होता है।'

फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी।फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। करीना और शाहिद अलग हो गए ।
करीना ने जहां सैफ अली खान का हाथ थाम लिया तो वहीं कई सालों बाद जाकर शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री के बाहर की मीरा राजपूत से शादी रचाई।

Related News