इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों कई कारणों से सुर्ख़ियों में बने हुए है। जहां उनकी पिछली फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था वहीं शाहिद के पास कुछ अच्छी फिल्मों के ऑफर्स भी है। लेकिन आजकल शाहिद अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए फेमस हो रहे है। जहां शाहिद के जल्दी ही दूसरे बच्चे का पिता बनने की खबर है, वहीं और खबर यह भी है कि शाहिद ने मुंबई के वर्ली इलाके में नया घर ख़रीदा है।

जानकारी के मुताबिक शाहिद ने मुंबई के वर्ली में एक खूबसूरत डुप्लेक्स अपार्टमेंट ख़रीदा है जिसकी कीमत 55.60 करोड़ रूपये बताई जा रही है और इसके रजिस्ट्रेशन के लिए शाहिद सरकार को स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 2.91 करोड़ रुपये भी चुकाए है। जिस बिल्डिंग में शाहिद ने यह अपार्टमेंट लिया है उसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार और अभिषेक-ऐश्वर्या भी रहते है।

शाहिद का यह डुप्लेक्स थ्री सिक्सटी वेस्ट के टॉवर बी में 42वीं और 43वीं मंजिल पर स्थित है जो कि रिट्ज-कार्लटन का लक्जरी अपार्टमेंट है। यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट 8,625 वर्ग फीट बड़ा है जिसका रजिस्ट्रेशन शाहिद पंकज कपूर और उनकी पत्नी मीरा शाहिद कपूर के नाम पर हुआ है। फ्लैट के साथ, शाहिद को बिल्डिंग में छह कार पार्किंग स्पॉट भी मिले है।

शाहिद और मीरा इन दिनों में जुहू तारा रोड पर प्रणता भवन में रहते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में बढ़ती हुई कई समस्याओं के कारण दोनों जल्द अपना घर बदलना चाहते थे और इसी वजह से शाहिद ने यह अपार्टमेंट लिया। इस बिल्डिंग में स्थित अक्षय कुमार के अपार्टमेंट की कीमत 27.94 करोड़ और अभिषेक-ऐश्वर्या के अपार्टमेंट की कीमत 41.14 करोड़ बताई जा रही है।

अगर शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे इन दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी है जिसमें उनके साथ यामी गौतम और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म इस साल 21 सितम्बर को रिलीज़ हो सकती है।

Related News