शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने किया मां मीरा राजपूत का मेकअप, वीडियो देखकर दिल खुश हो जायेगा
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और बच्चों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. मीरा के साथ उनके बच्चों को भी लाखों लोग पसंद करते हैं. मीरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें मीशा उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं.
मीरा ने जो वीडियो शेयर किया है उससे फैंस की नजर नहीं हट रही हैं. वीडियो में मीशा अपनी मां के आईशेडो लगा रही हैं और मीरा खुद को हंसने से नहीं रोक पा रही हैं. ये वीडियो देखने के बाद हर कोई मीशा को क्यूट मेकअप आर्टिस्ट कह रहा है.
मीरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गर्ल्स क्लब में मेकओवर. मेकअप और फोटो क्रेडिट- लिटिल मिसी. अपने बच्चों से अपना मेकअप करवाएं. वीडियो में मीशा ने कुछ फोटोज भी एड की हैं जिसमें नजर आ रहा है कि मीशा ने कैसा मेकअप किया है.