बॉलीवुड में Shahid Kapoor ने पूरे करें 18 साल, यादगार रहा सफर
शाहिद की छवि यूं तो एक रोमांटिक हीरो की है लेकिन 'हैदर', 'उड़ता पंजाब', 'रंगून', 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में काम करके शाहिद ने दुनिया को दिखाया कि वो हर किसी रोल में खुद को डाल सकते हैं। उनको फिल्म जब वी मेट में काफी पसंद किया गया था तो वहीं साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह उनकी सबसे बड़ी सोलो हिट है।
पहली ही फिल्म से उन्होंने बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था कि इस फिल्म से पहले करीब 100 बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वो बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम करते थे। ताल और दिल तो पागल है समेत कई फिल्मों में उन्होंने स्टार्स के पीछे डांस किया।
अब शाहिद कपूर ने भी इस मौके पर एक सेल्फी शेयर की है। सेल्फी फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा-आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। 18 साल पूरे होना हमेशा खास रहा है। बदलाव बनिए।