करीना कपूर खान और सैफ अली खान के शहजादे तैमूर अली खान की तस्वीरों और वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन तैमूर को फोटो क्लिक कराना बिल्कुल पसंद नहीं हैं. ये हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 4 साल के नन्हे तैमूर का गुस्से वाला रूप दिख रहा है।


वायरल हो रहे इस वीडियो में करीना कपूर और तैमूर अली खान साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं. करीना कपूर सीधे चली जाती हैं, जबकि कैमरे की लाइट्स पड़ने पर तैमूर पीछे मुड़कर कई बार 'not allowed' चिल्लाने लगते हैं,जैसे की तैमूर ये कहते हैं, करीना उनका हाथ जोर से पकड़कर उन्हें ले जाती हैं, लेकिन वह बार-बार लौटकर मीडिया से तस्वीरें न लेने के लिए कहते हैं।

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि तैमूर जैसे जैसे बड़े हो रहे हैं वो चीजों को समझ रहे हैं और कैमरा की फ्लैश पड़ने के कारण रिएक्ट कर रहे हैं।

Related News