भोजपुरी एक्ट्रेस शिवाली राजपूत को देख आप कैटरीना-करीना को भूल जाएंगे।शिवाली काफी फिटनेस फ्रीक हैं।
वर्कफ्रोंट की बात करे तो एक्ट्रेस शिवाली राजपूत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं।उन्होंने 'घाव दे देबे' गाना किया है, जो काफी हिट हो रहा है।
शिवाली ने खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी डांस नंबर 'मोबाइल कवर' भी किया है।इस गाने में सबकी नज़र शिवाली पर ठहर गई।
शिवाली अपने फोटो और वीडियोज से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।भोजपुरी एक्ट्रेस शिवाली राजपूत अपने हॉट फोटो और वीडियोज के चलते खबरों में बनी रहती हैं।
डालिये एक नजर उनकी तस्वीरों पर


स्विमिंग पूल के बाहर उनका ये सिजलिंग लुक फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है।


लैपर्ड प्रिंट की जैकेट और ब्लैक बूट्स में शिवाली की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।


व्हाइट ड्रेस में शिवाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं।गले में डायमंड नेकपीस, वॉच और बेबी पिंक पर्स के साथ उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

Related News