बॉलीवुड में न्यू एंट्री सारा अली खान ने आते ही अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया है। एक्ट्रेस सारा कभी अपने एक्टिंग तो कभी अपने कपड़ों,स्टाइल और फैशन को लेकर हमेशा सुखियों मेें बनी रहती है। सारा के आज करोड़ों लोग फैन बन गए है। इसके साथ ही सारा अपने फैन्स को फैशन गोल भी देती हुई नज़र आती है। सारा को कभी इंडियन सूट के लुक तो कभी वेस्टर्न लुक में देखा जाता जाता है। सारा के फैशन के दिवाने उनके स्टाइल को फॉलों करना बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने पहले कमर्शियल विज्ञापन की जानकारी अपने फैन्स को फोटो अपलोड करके दी है।

अपनी चुलबुली अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली सारा अब 'veet ' के एडवरटाइज में नज़र आएगी।
सारा ने जानकारी दी है कि उन्हें ‘वीट’ के एड के लिए ऑफर मिला है जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी है। जबकि इस एड की ब्रांड एम्बेसडर पहले श्रद्धा कपूर और कैटरीना कैफ भी रह चुकी है। लेकिन अब उन्हें सारा अली खान ने रिप्लेस कर दिया है। सारा अली का ये एड अब ऑनएयर हो गया है। जिसमें उनका लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है। वर्क फ्रंट की अगर हम बात करें तो सारा अली हाल ही में फिल्म सिम्बा में नज़र आयी थी। ये उनकी दूसरी फिल्म थी। इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। फिल्म में सारा एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि सारा ने फिल्म 'केदारनाथ ' से बॉलीवुड में एंट्री की है। उनकी इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा इम्तियाज अली भी अपने आगमी प्रोजेक्ट के लिए सारा और कार्तिक को एक साथ कास्ट करना चाहते है। मिली जानकारी के अनुसार इम्तियाज अली 2009 में आयी सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' रीमेक में सारा को लेना चाहते है। वहीं अब खबर है कि सारा की आगमी फिल्म 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक में नज़र आ सकती है। इस फिल्म को डेविड धवन की सबसे सफल फिल्मों में शुमार फिल्म भी बताया जा रहा है। इस फिल्म में सारा के अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे।

Related News