सारा अली खान ने शेयर की अमृता सिंह की जवानी के दिनों की तस्वीर, मिलती शक्ल से खा जाएंगे धोखा
सारा अली खान और उनकी मां की शक्ल काफी मिलती है। अमृता सिंह की पुरानी तस्वीरों से सारा के लुक्स को कई बार कम्पेयर किया जा चुका है। अब सारा ने अपनी मां की एक ब्लैक एंड वाइट पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने खुद हैरानी जताई है कि क्या वह मां जैसी हैं? उनकी यह तस्वीर किसी सरकारी डॉक्यूमेंट की लग रही है।
सारा को कहा जाता है अमृता की फोटोकॉपी
अमृता सिंह की तस्वीर के नीचे उनके सिग्नेचर दिख रहे हैं। साथ ही कुछ पर्सनल डीटेल भी है। सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए अपना वजन काफी कम किया है। ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनकी तुलना मां अमृता सिंह से की जाती थी। उनकी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के बाद भी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिनमें उनको अमृता की जीरोक्स कॉपी कहा जाता था।
मां के काफी करीब हैं सारा अली खान
सारा अली खान अपनी मां के बेहद करीब हैं। कई इंटरव्यूज में उन्होंने बताया है कि उनकी लाइफ से जुड़े फैसले उनकी मां ही लेती हैं। पिछले महीने दोनों साथ में अजमेर शरीफ दरगाह गए थे। सारा ने अपनी विजिट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं।