सपना चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज, ब्लैक ड्रेस में आई नजर
हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी एक बार फिर डूम मचने आ गई है। जी हां, उनका नया गाना ‘बिल्लौरी अख’ रिलीज हो गया है। जिसमे ब्लैक लहंगा पहने सपना चौधरी कहर बरपा रही हैं। यह वायरल गाना पंजाबी फिल्म 'जग्गा जिउंदा ए' का है। इस गाने की खास बात यह है कि इसमें युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी नजर आ रहे है।
Third party image reference
बता दें, युवराज सिंह बॉलीवुड फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह के कोच का किरदार निभाया था। इस गाने में योगराज सिंह सपना चौधरी के डांस का लुप्त लेते नजर आ रहे हैं। जबरदस्त मेकओवर और ब्लैक हॉट लहंगे में सपना ने ऐसा धमाल किया है कि फैंस का दिल एक बार फिर से गद गद हो गया है।
Third party image reference
सपना की लोकप्रियता काफी शानदार है। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद वो पूरी तरह बदल गई है। सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पिछले दिनों सपना भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना-2' में आइटम सॉन्ग करते नजर आईं थी।