सपना चौधरी ने किया खुलासा आखिर डांस के समय क्यों पहनती है सलवार सूट, जानें इसके पीछे की असली वजह
हरियाणा की डांसर सपना चौधरी आज लाखों दिलों में राज करती हैं। उनके डांस स्टेप के दीवाने लाखो है। खासतौर पर 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाना...जिसे अक्सर किसी ना किसी पार्टी या फिर फंक्शन में बजते हुए आपने जरूर सुना होगा। वैसे आजकल सपना अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर भी चर्चे में है। लेकिन आपने कभी ये सोचा है स्टेज शो के समय सपना सलवार सूट में क्यों नज़र आती है।
सपना ने सलवार सूट लुक के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। इंटरव्यू में सपना से उनके सादे लुक के बारे में पूछा गया। सपना ने कहा था- 'सलवार सूट में डांस करते हुए मैं सहज महसूस करती हूं। बैकलेस पहनकर स्टेज शो करना मुझे सही नहीं लगता। मेरे शो में परिवार भी शामिल होते हैं। ऐसे में मुझे सलवार सूट पहनकर डांस करना ही ठीक लगता है।
सपना चौधरी के स्टेज शो में भारी भीड़ होती है। उनके लटकों-झटकों और ठुमकों का हर कोई दीवाना है। खास बात है कि सपना ने अपने डांस का जलवा 'बिग बॉस' में भी दिखाया था। बिग बॉस सो के बाद से सपना और भी फेमस हो गई।