Sapna Chaudhary ने हाथ में करवाया पति VEER के नाम का टैटू, खुद शेयर किया वीडियो
सपना चौधरी हमेशा ही काफी चर्चा में रहती है। कभी वे अपने गाने तो कभी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। हरियाणवी डांसर की फैन फॉलोविंग आज दुनिया भर में है। पिछले साल शादी और फिर एक बच्चे की मां बनने के बाद सपना फिर से नए म्यूजिक वीडियोज से धमाल मचा रही हैं। लेकिन अब सपना का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे अपने हाथ में टैटू बनवाती नजर आ रही है। वो अपने हाथ पर किसी और का नहीं बल्कि अपने पति वीर का नाम लिखवा रही है।
सपना चौधरी ने खुद ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इस वीडियो में वह अपनी कलाई पर पति वीर के नाम काम का टैटू कराती नजर आ रही हैं। कई फैंस उनके वीडियो बनाने को लेकर काफी उत्साहित है तो उनके फैंस ने इसे लेकर कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं।
कुछ फैंस का कहना है कि वे अपने और अपने पति की पहली शादी की सालगिरह पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए ये टैटू बनवा रही है।
मां बनने के बाद सपना चौधरी के नए गाने लगाता रिलीज हो रहे हैं। यू-ट्यूब 'चंद्रवाल', 'छन-छन', 'चटक-मटक', 'लोरी' आदि उनके हाल ही में रिलीज हुए गाने हैं। बता दें कि उनके पति वीर साहू एक सिंगर है।