संजू के वास्तविक जीवन के कमली है बेहद शर्मीले, दोनों एयरपोर्ट पर दिखे साथ
इंटरनेट डेस्क |संजू में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल की भी तारीफ की जा रही है। संजू और कमली की जोड़ी को शायद ही कोई भूल पाएगा। फिल्म में कमली का जबरदस्त रोल दर्शकों के दिल और दिमाग में बैठ गया है। संजू के संघर्षभरे जीवन में अपने पिता सुनील दत्त और पत्नी मान्या दत्त के बाद अगर कोई तीसरा इंसान साथ देता है तो वो है संजय दत्त का बेस्ट फ्रेंड कमली। फिल्म में विक्की कौशल ने कमलेश कन्हैयालाल कापसी का रोल निभाया है जो संजय दत्त का बेस्ट फ्रेंड होता है। फिल्म में देखकर आप सोच रहे होंगे कि संजय दत्त की लाइफ में कौन है वो सच्चा दोस्त।तो आपको बता दें कि संजय का रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड परेश गिलानी है। विक्की कौशल ने फिल्म में परेश गिलानी का ही रोल किया था। फिल्म के रिलीज के बाद से ही परेश गिलानी का नाम सामने आया है। हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया है। दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में कैमरे में कैप्चर किया है। आपको बता दें कि परेश गिलानी इस समय अपनी फैमिली के साथ लॉस एंजिल्स में रह रहे है। संजय दत्त और परेश गिलानी बिजनेस पार्टनर भी है। परेश संजू के हर सुख-दुख में साथ होते हैं।दोनों ने मिलकर अच्छा-बुरा समय साथ गुजारा है। संजू की हर मुश्किल घड़ी में परेश गिलानी ने साथ दिया है। जब भी संजय दत्त मुसीबत में फसें है परेश गिलानी ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है। कहा जाता है कि परेश का नेचर शर्मीला है इसलिए वे कभी सामने नहीं आते। फिल्म में दोनों की दोस्ती को सभी ने खूब सराहा है। दोनों की दोस्ती के कई बार ऐसे सीन आए जब दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म में दिखाया है कि दोनों की दोस्ती उस समय होती है जब संजय दत्त की मां नरगिस दत्त हॉस्पिटल में होती है। उसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती चली जाती है।