कास्ट:- रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, परेश रावल

निर्देशक:-राजकुमार हिरानी

रेटिंग:- 5 में से 4 स्टार

रणबीर कपूर की काफी समय से चर्चा में बनी फिल्म ने आखिर इस फिल्म का पर्दाफाश कर ही दिया। फैंस को कब से इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार था, वो इंतजार अब आखिर पूरा हो गया है। दर्शको ने फिल्म को देखकर उसे फाईव स्टार दिए और दे भी क्यो ना आखिर निर्देशक ने संजय के ३७ साल के जीवन को ३ की स्टोरी के रुप में इतने अच्छे तरीकें से दर्शकों के सामने परोसा है कि सभी इसे देखकर काफी खुश हो गए। फिल्म में बताया गया कि कैसे एक लडक़ा मुश्बितों से लड़ता हुआ आगे बढ़ता है और इस कठिन परिश्रम को करने के दौरान वो व्यक्तिगत और पेशेवर संघर्षों और विवेकाधिकारों के साथ झूझता है।रणबीर कपूर ने एक नायक के रुप में सभी का दिल जीत लिया और अन्य स्टार्स जिनसे कई सारी आशांए थी, वो भी इसमें खरे उतरने में कामयाब रहें। जैसा की हम जानते है कि संजू का रोल निभाने में रणबीर ने कितनी मेहनत की थी, आखिर वो मेहनत रंग लाई है।160 मिनट की फिल्म में हमें कई सारी चीजें देखने को मिली। इसमें पिता-बेटे का आपसी प्यार और एक बेटे का अपनी मां की मृत्यु पर टूट जाना और फिर एक पत्नी का अपने पति के लिए सपोर्ट सब कुछ काफी अच्छे तरिकें से बताया गया हैै।

परेश रावल है ने अभिनेता सुनील दत्त की भूमिका को काफी अच्छे से निभाया। अनुष्का शर्मा एक लेखक दत्त के रूप में अच्छी तरह कैरेक्टर को प्ले करते हुए नजर आई। जिम सरभ को विक्की कौशल के रुप में काफी अच्छी एक्टिंग के साथ देखा गया।ऑवरऑल अगर पूरी फिल्म की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म का फस्र्टं हाफ काफी शानदार है, जिसे दर्शक एक टग देखते नजर आए, इसके बाद दूसरें पार्ट ने भी दर्शकों को बोर नहीं किया। निर्देशक ३ घटें में पूरी स्टोरी को बताने में कामयाब रहा है। दर्शको से आग्रह है कि उन्हें फिल्म थिएटर में जाकर देखनी चाहिए।

Related News