308 गर्लफ्रेंड बना चुके संजय दत्त को इस फिल्म में रोमांटिक सीन करने पर आती थी शर्म
इंटरनेट डेस्क| संजय दत्त की बायोपिक संजू में सभी को उनकी लाइफ के बारे में जानने का मौका मिला। इस फिल्म में आपने देखा होगा कि संजय दत्त की अपनी पूरी लाइफ में 308 से भी अधिक गर्लफ्रेंड रह चुकी है। लेकिन हाल ही में संजय दत्त की रिलीज हुई फिल्म साहेब, बीबी और गैंगस्टर से एक बात का खुलासा हुआ है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान चित्रांगदा सिंह ने संजय दत्त के बारे में ऐसी बात बताई जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो सकता है। उन्होनें बताया कि वैसे तो मैं खुद ओरिजनल रॉकस्टार के साथ रोमांस को लेकर काफी नर्वस थी, लेकिन जब संजय दत्त सेट पर आते थे और रोमांटिक सीन शूट किया जाता था तो वे खुद ही शरमा जाते थे।
उन्होनें कभी भी शूटिंग के दौरान मेरी तरफ देखा तक नहीं। आप खुद भी सोच रहे होंगे कि जिसके 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी है वो इतने शर्मीले कैसे बन सकते हैं। साहेब बीवी और गैंगस्टर में चित्रांगदा और संजय दत्त के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं जिसे लेकर चित्रांगदा ने यह बात कही। इस बात पर संजय दत्त ने कहा कि साहेब, बीबी और गैंगस्टर में उनका रोल काफी लग था। इससे पहले उन्होनें जितने भी गैंगस्टर के रोल किए उनसे यह एकदम अलग था। फिल्म में संजय दत्त का वास्तव के किरदार से हटकर था।
फिल्म में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली नजर आए। फिल्म में जिमी शेरगिल ने साहेब और माही गिल ने बीबी का रोल किया है। साहेब,बीबी और गैंगस्टर-3 के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया है वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा है। 2011 में साहेब, बीबी और गैंगस्टर' आई थी। जिसमें जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान ने अहम किरदार निभाय़ा था। इसके बाद 2013 में इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया। अब यह इस साल फिल्म साहब, बीवी और गैंगस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है।