इस अभिनेत्री के साथ होटल रूम में रंगे हाथ पकड़े गए थे संजय दत्त
बॉलीवुड के संजू भाई यानी संजय दत्त की लाइफ बहुत ही रंगीन रही है, अगर आप उनके जीवन के बारे में जानना चाहते है तो उनकी फिल्म संजू से जान सकते है , और आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स रही है।
वैसे आज हम आपको एक बात बता रहे है, जब संजय दत्त बॉलीवुड की एक हीरोइन के साथ होटल के रूम में पकड़े गए थे। बात उस समय की है जब संजय दत्त और सुष्मिता सेन के अफेयर की खबरें खुशियां बटोर रही थी, लेकिन संजय दत्त शादीशुदा थे और सुष्मिता सेन अविवाहित थी उस समय एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन विदेश में थी और संजय दत्त उनसे मिलने उनके होटल रूम में पहुंच गए थे।
होटल में संजय और सुष्मिता एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे थे उसी समय एक मीडिया रिपोर्टर वहां उनके कमरे तक जा पहुंचा इस घटना के बाद दोनों के अफेयर की ख़बरें मीडिया में तेजी से फ़ैल गई, जो संजय को काफी भारी पड़ी।