मशहूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत आजकल बहुत ही चर्चे में है, फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर साथ नज़र आने वाले है और दोनों का लुक बहुत ही खतरनाक नज़र आने वाले है। खबर के अनुसार इस फिल्म में मुहर लग गई है। हाल में संजय दत्त दीपिका और रणवीर की रिसेप्शन में फिल्म पानीपत में अपने लुक को लेकर खुलासा किया है कि फिल्म में वो गंजे की तरह दिखेगें।

फिल्म की बात करे तो फिल्म पानीपत के तीसरे युद्ध पर बन रही हैं जहां मराठाओं की मुगल सल्तन के हाथों गहरी शिकस्त ये जंग अब्दुल शाह अब्दाली और विश्वास राव और सदाशिव राव भाऊ के बीच हुई थी। फिल्म की रिलीज़ डेट की बुकिंग 6 दिसंबर 2019 को की गई है।

फिल्म पानीपत में पहली बार साथ संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन पहली बार साथ में नजर आने वाली हैं। कृति सैनन पहली बार इस तरह की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इनका रोल बेहतरीन होने वाला है।

Related News