बॉलीवुड में ' डरना मना है ' फिल्म से सबके दिलों में राज करने वाली समीरा रेड्डी ने साल 2012 से ही बॉलीवुड फिल्म से किनारा कर लिया है। समीरा अब कम ही बार मीडिया से रूबरू होती है। समीरा रेड्डी बॉलीवुड ही नहीं साउथ और तमिल की भी सुपर स्टार रही है। बॉलीवुड के आलावा समीरा ने साउथ फिल्मों अपनी अच्छी पहचान बनाई है। समीरा ने साउथ के बाद तमिल में भी आपका नाम कायम करने में कामियाब रही है।
दरसअल अभी कुछ दिन पहले ही समीरा लैक्मे फैशन वीक में शामिल हुई थी।

इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था, समीरा ने मीडिया को काफी अच्छे पोज भी दिए थे। ये पहली बार था जब समीरा प्रेग्नेंसी के बाद पब्लिक में स्पॉट हुई थी। इसके बाद अब हाल में समीरा ने अपने बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि
Message to my baby. Kind heart , fierce mind, brave spirit ! उनकी इस फोटो को देखकर हम कह सकते है कि इस समय वे अपने मातृत्व का एहसास कर रही है।

इस फोटो में उन्होंने अपने पेट पर हाथ रखा हुआ है। आपको बता दे कि समेरा इससे पहले भी माँ बन चुकी है। उनका एक 4 साल का बेटा है। अब वे अपने दूसरे बेबी को जन्म देंगी।

समीरा ने 21 जनवरी 2014 को बिजनेसमैन अक्षय वरडे से शादी कर ली थी। जिसके बाद से ही उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दूर अपनी शादीशुदा लाइफ को ज़ी रही है।

Related News