इंटरनेट डेस्क| दोस्तों बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी रही है जो अपने ज़माने की स्टार थी लेकिन आज वो फिल्मो से दूर है। उनमे से एक है एक्ट्रेस रंभा। 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा ने बॉलीवुड में कई फिल्मो में काम किया और कई फिल्मे हिट भी दी।

हाल ही में रंभा ने सलमान खान से मुलाकात की। रंभा और सलमान खान की मुलाकात कनाडा में हुई। सलमान अपने 'दबंग टूर रीलोडेड' के सिलसिले में कनाडा पहुंचे थे। वहीं रंभा सलमान खान का शो देखने अपनी बेटी और पति के साथ पहुंचीं थीं। आपको बता दे रंभा और सलमान ने फिल्म 'जुड़वा' में एक साथ काम किया था।

इस दौरान रंभा ने टूर के अन्य स्टार्स जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ, प्रभुदेवा के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर भी की हैं। वहीं रंभा की 7 साल की बेटी लवन्या के साथ भी सलमान खान ने खूब तस्वीरें खिंचवाई। एक्ट्रेस की एक चार साल की भी बेटी है जिसका नाम साशा है। यही नहीं 40 वर्षीय रंभा एक बार फिर मां बनने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।

Related News