एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में वो सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएगी। तो वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा ने भविष्य में सलमान के साथ काम करने को लेकर बयान दिया है। दिशा ने कहा कि वे भविष्य में सलमान के साथ काम नहीं कर सकती है।


मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए दिशा पाटनी ने कहा कि अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि कैरेक्टर सलमान सर के साथ था तो मैंने हां कर दिया। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा।


इसका कारण बताते हुए दिशा ने कहा कि जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये स्वीकार्य है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। तो इसलिए ये ठीक था. वो अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं।

करण जौहर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर प्रबल गुरंग ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा कि...

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल-15' का टीजर हुआ लांच, इस दिन आएंगी सिनेमाघरों में

Related News