नकली सिक्स पैक एब्स पहने पकड़े गए सलमान खान, KRK ने वीडियो शेयर कर बताया सच...
सुपरस्टार सलमान खान का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसमें भाईजान स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी करते नजर आए थे। उस वीडियो में डांस करते हुए सलमान खान का पेट काफी ज्यादा दिखाई दे रहा था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि अगर सलमान फिट हैं तो ये पेट कैसा है? अब इस पर तंज कसते हुए कमाल आर खान उर्फ KRK ने एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में एक शख्स हाथ में रबर बॉडी सूट लिए नजर आ रहा है। व्यक्ति के हाथ में बॉडी सूट में एब्स की शेप दिखाई देती है और यह काफी स्ट्रेचेबल भी होता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने बिना किसी का नाम लिए अजीब कैप्शन में लिखा- 'क्या आप बता सकते हैं कि ऐसे फेक 6 पैक एब्स का इस्तेमाल कौन करता है? बॉलीवुड में!'
केआरके की चुटकी पर लोगों ने भी एन्जॉय किया
केआरके ने अपने फॉलोअर्स के साथ हंसते हुए इमोजी शेयर करते हुए यह सवाल किया। इस वीडियो को देखकर कई लोग कमेंट सेक्शन पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
कमेंट बॉक्स पर लोगों ने सलमान खान की उनकी फिल्म दबंग के गाने पांडेजी पर डांस करते हुए एक के बाद एक वही पुराना वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान के पेट की चर्बी बढ़ गई है।
Can you tell me, which actor does use these fake Six packs in Bollywood? pic.twitter.com/hI0lZaDUZG — KRK (@kamaalrkhan) January 13, 2022
केआरके के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'सलमान खान हैं' तो किसी ने कहा- अरे उस वीडियो को शेयर कर दो, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'सलमान खान वीएफएक्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बॉलीवुड में वो पहले हैं जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग की। 56 साल की उम्र में भी उनकी शानदार बॉडी है। हर कोई अपने शरीर पर वीएफएस का इस्तेमाल करता है, यहां तक कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी करते हैं।
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान लग्जरी लाइफ जीते हुए नजर आ रहे हैं। वह लगभग तीन दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते नजर आ रहे हैं।