सलमान खान ने रिलीज किया अपनी फिल्म भारत का टीजर
इंटरनेट डेस्क। जब से सलमान खान की फिल्म भारत की घोषणा की गई है तब से फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी फिल्म की कास्ट को लेकर तो कभी फिल्म की शूटिंग के स्थान को लेकर कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अभी हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है।
देश के राष्टीय दिवस 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर सलमान खान और भारत की टीम ने फिल्म की थोड़ी सी झलक शेयर की है। सलमान खान के फैंस को लंबे समय से उनकी फिल्म 'भारत' का इंतजार है। 'भारत' फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस को बहुत उत्साहित है।
स्वतंत्रता दिवस पर सलमान ने अपनी फिल्म का टीजर रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दिया है। सलमान खान ने फिल्म के टीजर का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर से साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी रिश्तों आधारित होगी।
शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान कही नजर नहीं आ रहे है लेकिन उनकी आवाज सुनाई दे रही है। टीजर में सलमान कहते है कि 'बाबू जी कहते थे- कुछ रिश्ते जमीन से होते है, और कुछ खून से.. मेरे पास दोनों ही थे...'
फिल्म में सलमान खान के साथ पहले प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थी लेकिन उनके इंकार के बाद अब फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर द्वारा किया जा रहा है। सलमान और कैटरीना के अलावा फिल्म में तब्बू, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सलमान खान स्टारर भारत एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें सलमान और कैटरीना के 18 साल से लेकर 60 साल तक के लुक को दिखाया जाएगा। फिल्म में सुनील ग्रोवर सलमान के करीबी दोस्त की भूमिका निभाएंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।