धूम 4 से कटा सलमान और रणवीर का नाम
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हाल ही में फिल्म रेस 3 रिलीज़ हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म की कमाई 170 करोड़ के आस पास ही अटक गई। फिल्म ने रिलीज़ के पहले तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन बाद में फिल्म को मिली ख़राब प्रतिक्रिया के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट होने लगी।वहीँ अब खबरे है कि यशराज बैनर की हिट फिल्म 'धूम' की सीरीज 4 पर चर्चा चल रही है। अब तक इस फिल्म की तीन सीरीज आ चुके हैं और माना जा रहा है कि इसका चौथा हिस्सा यानी 'धूम-4' भी जल्द बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।धूम' सीरीज जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन से होते हुए आमिर खान तक पहुंच चुकी हैं और इस बार खबरें आ रही थी कि 'धूम-4' में सलमान खान काम करते नजर आ सकते है। खबर है कि सलमान चोर के किरदार में धूम मचाएंगे। लेकिन अब खबरे आ रही है कि अभिषेक बच्चन की वजह से सलमान खान को फिल्म से आउट कर दिया गया है।यहीं नहीं सलमान के साथ-साथ रणवीर सिंह का भी नाम ‘धूम 4’ के साथ जोड़ा जा रहा था। कहा जा रहा था कि इस बार ‘धूम 4’ में सलमान और रणवीर आमने सामने होंगे। हालांकि इस खबर में भी कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है। डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यशराज बैनर ने रणवीर सिंह को भी ‘धूम 4’ के लिए फाइनल नहीं किया है।