Mukesh Ambani के हाउसकीपिंग स्टाफ़ को लाखों में मिलती है सैलरी, साथ ही मिलती है ये सुविधाएं
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी है। उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी भी एक बिजनेसवीमेन है। उनके घर एंटीलिया में कई शाही पार्टियां होती है। 21 मंजिला इस घर में 600 नौकर चाकर काम करते हैं।
इन 600 लोगों में माली से लेकर शेफ और हाउस कीपिंग स्टाफ से लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स तक शामिल हैं।Livemirror.com के अनुसार मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले स्टाफ को करीब 2 लाख रुपए बतौर सैलरी मिलते हैं।
सैलरी में हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर बच्चों का एजुकेशन अलाउंस तक शामिल है। मुकेश अंबानी के कुछ नौकरों के बच्चे अमेरिका में भी पढ़ाई किया करते थे। लेकिन मुकेश अंबानी के घर में हॉउसकीपिंग स्टॉफ की नौकरी इतनी आसानी से नहीं मिलती है।
इसके लिए उन्हें अप्लाई करना होता है। स्टाफ़ के रूप में नौकरी पाने के लिए उन्हें ग्रेजुएट होना जरुरी है और उन्हें इंग्लिश भी आना चाहिए।