हेयरस्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर छाई सारा अली खान, देखें तस्वीरें
मौका कोई भी सारा अली खान हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्म तो कभी अपने लेटेस्ट लुक की वजह से सारा चर्चे में रहती है। वैसे सारा की ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो उनका देसी लुक बहुत ही डिफरेंट होता है। हाल ही में सारा अली का डिफरेंट लुक समाने आया इस दौरान सारा का लुक नहीं बल्कि हेयर स्टाइल बदला नजर आया।
इस बार सारा के लुक में खास बात थी सारा का हेयरस्टाइल और बालों का रंग । तस्वीरों में आप देख सकते है, कि उन्होंने बालों में कर्ल के साथ ब्राउन कलर एंड कुछ लेयर्स को ग्रीन हाइलाइट करवाया है। वैसे यह हेयरस्टाइल और हेयर कलर उनपर काफी खिल रहा है।
वैसे तो हमेशा से सारा अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबकी ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। मगर इस बार सारा ने हेयर कलर बदलकर सभी का दिल जीत लिया। सारा का ये स्टाइल काफी चर्चे में है, और गर्ल्स के बीच भी काफी चर्चा में है।