एयरपोर्ट लुक ; सारा ने वियर की सिम्पल स्लीपर्स वही कैटरीना का दिखा स्पोर्टी लुक
जहां बॉलीवुड हस्तियां रेड कारपेट इवेंट्स के दौरान अपने खूबसूरत आउटफिट्स से चौंका देती है। वही उनका एयरपोर्ट लुक हमें वॉर्डरोब गोल देता है। एथनिक वियर से लेकर कैजुअल्स वियर तक इन स्टार्स उनसे लेटेस्ट कलेक्शन चल जाता है। हाल ही में फैशन गोल कहें जाने वाली बॉलीवुड लेडी स्टार कैटरीना कैफ और सारा अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां कैटरीना स्पोर्टी लुक में तो सारा कैजुअल में नज़र आयी। कैटरीना ओवर कॉमोफ्लेग जैकेट , लाइट चश्मे और काली पैंट के साथ स्पोर्ट शूज में नज़र आयी। वहीं सारा काफी कैजुअल गुलाबी ट्रैक पैंट ,नीली टी-शर्ट जिस पर सफ़ेद फ्रंट स्वेटशर्ट में दिखाई दी। जिसे हम किसी भी आरामदायक आउटिंग के लिए पहन सकते है।
वर्क फ्रंट की बात करे तो कैटरीना अभी सलमान की फिल्म भारत की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी नज़र आएंगे।
वहीं सारा अली खान अभी फिल्म सिम्बा की सक्सेस को एन्जॉय कर रही है।