लगता है दीपिका पादुकोण को बहुत पसंद है नेकलेस का ये डिजाइन और कलर
प्रियंका-निक ने अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन होस्ट किया जिसमें बॉलीवुड स्टार्स की खूब महफिल जमी। रिसेप्शन में सभी ग्लैमर लुक में नजर आए। मगर प्रियंका-निक की रिसेप्शन में न्यूलीवेड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सारी लाइमलाइट बटौर लीं। पूरी पार्टी में दीपवीर ही छाए रहे। जिस वजह से दीपिका ने पार्टी में चर्चा बटौर रही हैं। दरअसल वी था चूड़ा और गले में मंगलसूत्र के साथ चोकर नेक्लेस जिसने सभी को खूब आकर्षित किया।
वैसे तो मौका कोई भी हो दीपिका अक्सर खूबसूरत नेकलेस में नज़र आती है। दीपिका सब्यसाची की ज्वेलरी कलेक्शन को ज्यादा पसंद करती है क्योकि ये पहली बार नहीं है इससे पाहे बहुत बात कुछ ऐसे ही चौकर नेकलेस में दीपिका नज़र आ चुकी है।
तो चलिए आज हम दिखते है आपको दीपिका के चौकर नेकलेस के कुछ खास डिजाइन, अगर आपको ब्राइडल ज्वेलरी का आइडिया लेना है तो आप अपने लिए यह से ब्राइडल ज्वेलरी चूज कर सकती है।